वाराणसी
श्री शान्तिनाथ भगवान के जन्म, तप व मोक्षय कल्याणक के पुण्य अवसर पर बिहारीलाल दिगंबर जैन मंदिर में श्री शान्तिनाथ विधान पूजा संपन्न
रिपोर्ट प्रदीप कुमार
वाराणसी / जैन बंधुओं द्वारा रविवार को बिहारीलाल दिगंबर जैन मंदिर मैदागिन में रविवार को 1008 श्री शान्तिनाथ भगवान के जन्म, तप व मोक्षय कल्याणक के पुण्य अवसर पर अभिषेक, पूजन व शान्तिनाथ विधान पूजा का आयोजन पंडित श्री अशोक जैन जी के सानिध्य में किया गया.
इस मौके पर मंदिर के ट्रस्टी भूपेंद्र कुमार जैन, अनिल कुमार जैन, नेमचंद्र जैन, विजय कुमार जैन, प्रदीप चन्द्र जैन, विनोद कुमार जैन, सीए अभिषेक जैन, पुनीत चन्द जैन, प्रमोद बागडा, मंजू जैन, रेनू जैन, साधना जैन, रजनी जैन आदि लोग उपस्थित रहे।
Continue Reading