वाराणसी
श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में गुजराती मोढ समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा

वाराणसी।श्री राम जन्मभूमि, अयोध्या में नवनिर्मित भव्य, दिव्य श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में नवीन विग्रह के लिए प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024,सोमवार के उपलक्ष में समस्त गुजराती मोढ समाज, वाराणसी द्वारा भदैनी स्थित प्राचीन श्री राम हल्ला मंदिर में भव्य शोभायात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर अस्सी,रविंद्रपुरी,शिवाला होते हुए वापस मंदिर परिसर में आकर सभा के रूप में परिवर्तित हुई| शोभायात्रा में मोढ समाज के सभी बुजुर्ग, युवा, महिलाएं एवं बच्चे सहित राम का गुणगान एवं ध्वजा संग चल रहे थे
उसके पश्चात मंदिर परिसर में राम जी के भव्य मनोरथ दर्शन हुए और श्री यमुना महिला मंडल गुजराती मोढ समाज, वाराणसी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्री राम की स्तुति एवं गरबा प्रस्तुत किया गया एवं समाज के अध्यक्ष मोढ श्री भगवान दास अढतिया द्वारा समाज को बधाई एवं अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन दिया गया
मनोरथ दर्शन पश्चात सभी वैष्णव जन ने प्रसाद ग्रहण किया इस कार्यक्रम में अस्सी क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं कैंट क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव की भी उपस्थिति सराहनीय रही, सायंकाल मंदिर परिसर को दीपों से सजाया गया एवं आतिशबाजी के साथ पूरे दिन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।