सोनभद्र
श्री रामलीला मंच पर सीता-राम विवाह संग संपन्न होंगे दो निर्धन कन्याओं के विवाह

बीजपुर (सोनभद्र)। बीजपुर बाजार स्थित श्री रामलीला एवं दुर्गा पूजा समिति ने इस वर्ष भी सामाजिक सरोकार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दो अति निर्धन कन्याओं का विवाह कराने का निर्णय लिया है। समिति के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह उर्फ बग्गा सिंह ने बताया कि बीते दो वर्षों से गरीब कन्याओं के विवाह का आयोजन श्री सीता-राम विवाह के अवसर पर किया जाता रहा है।
इस बार भी पूजा समिति एवं क्षेत्रीय जनों के सहयोग से दो निर्धन कन्याओं का विवाह धूमधाम से कराया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के ऐसे परिवारों से आग्रह किया है जो अपनी बेटी या बहन का विवाह कराना चाहते हैं, वे समय रहते कोषाध्यक्ष विनोद गर्ग से संपर्क कर अपना नाम दर्ज करा दें।
Continue Reading