मिर्ज़ापुर
श्री जगन्नाथ रथ-यात्रा महोत्सव का भव्य समापन समारोह उत्साह और भक्ति के साथ सम्पन्न

मिर्जापुर। श्री ठाकुर राम कुमार मंदिर प्रांगण में 29 जून रविवार को श्री जगन्नाथ रथ-यात्रा महोत्सव का समापन बड़े ही भव्य और श्रद्धामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर को आकर्षक फूलों और रोशनी से सजाया गया तथा भगवान जगन्नाथ का दिव्य श्रृंगार किया गया। प्रातः काल विष्णु सहस्त्रनाम जाप के साथ विशेष पूजन-अर्चन एवं यज्ञ का आयोजन किया गया।
इसके पश्चात मृत्युंजया नंद जी महाराज द्वारा भगवान श्रीजगन्नाथ की कथा और भजनों की प्रस्तुति ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
समारोह में रथ-यात्रा में विशेष सहयोग देने वाले भक्तों और सेवकों को ट्रस्ट की ओर से प्रशस्ति पत्र और माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम के बाद महाप्रसाद का आयोजन हुआ, जिसमें महाप्रभु को चावल, कढ़ी, खीर, कचौड़ी, सब्ज़ी और मिठाई का भोग अर्पित कर हजारों भक्तों के बीच वितरण किया गया।
विशाल भंडारे में पुरुषों और महिलाओं की भारी भागीदारी रही। समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजु कनौजिया, मनोज जायसवाल, रविशंकर साहू, गौरव उमर, सुमित अरोरा, रूपनारायण अग्रहरी, पवन उमर, गौरव बरनवाल, राहुल जैन, अंकित धवन, अश्विनी गुप्ता, शेखर केसरवानी, गोपाल केसरवानी, मुन्ना केशरवानी, शुभम मिश्रा, दिव्यांश अग्रवाल, अनूप गुप्ता, राज माहेश्वरी और अमित श्रीनेत सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे। महिला मंडल से सीमा खत्री, जहान्वी कसेरा, दीपा उमर, उमा बरनवाल और सुमन यादव ने भी सहभागिता निभाई।
समापन समारोह में ट्रस्टी अध्यक्ष श्याम बिहारी खंडेलवाल, राकेश गुप्ता और ललित मोहन खंडेलवाल ने रथ-यात्रा प्रभारी बृजेश गुप्ता और आयोजन संयोजक राहुल चंद्र जैन को विशेष रूप से सम्मानित किया।