Connect with us

वाराणसी

श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर को दो साल पूरे, दूसरी वर्षगांठ पर फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया धाम, हो रहे विविध आयोजन

Published

on

वाराणसी। दिव्य, भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) की आज दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस अवसर पर मंदिर परिसर की फूलों से भव्य सजावट की गई है। वहीं मंदिर में अनुष्ठान का दौर शुरू हो गया है। भोर में मंगला आरती के साथ ही बाबा के दर्शन-पूजन का क्रम शुरू हो गया है। वहीं वेदों का पारायण, महारुद्राभिषेक व हवन-पूजन आदि किया गया। इसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरण हुआ। श्री काशी विश्वनाथ डमरू दल ने डमरू वादन किया और शंखनाद हुआ। दोपहर में काशी के साधु-संतों व महंतों के नेतृत्व में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें अयोध्या राममंदिर की झांकी आकर्षण का केंद्र होगी।

विश्व प्रसिद्ध श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का लगभग 200 गुना विस्तार किया गया। इसके बाद 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नव्य, भव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया था। बुधवार को धाम की दूसरी वर्षगांठ मनाई जा रही है। भोर में मंगला आरती के बाद दर्शन-पूजन के लिए कपाट खोल दिए गए। अब तक हजारों की संख्या में भक्त बाबा के दर्शन कर चुके हैं। वहीं देर रात तक यह संख्या पांच लाख का आंकड़ा पार सकती है। धाम में विविध आयोजन किए जाएंगे। बाबा का महारुद्राभिषेक होगा। वहीं भव्य शिव बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी। काशी के संत-महंत इसका नेतृत्व करेंगे। श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर अस्तित्व में आने के बाद बाबा के दर्शन-पूजन व कारिडोर देखने के लिए हर साल करोड़ों भक्त बाबा दरबार में पहुंच रहे हैं। इससे बनारस के पर्यटन व होटल उद्योग को संजीवनी मिली है। हवन-पूजन व प्रसाद वितरण के दौरान विधायक डा. नीलकंठ तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।

होंगे विविध आयोजन

विश्वनाथ कारिडोर के लोकार्पण के दौरान वेद पारायण का कार्यक्रम होगा। इसके बाद 10 मिनट तक डमरू व शंख वादन, महारुद्राभिषेक, हवन-पूजन होगा। इसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरण, त्रयंबकेश्वर हाल में गोष्ठी होगी। इसके अलावा भव्य शिव बारात निकाली जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa