वाराणसी
श्री काशी अग्रवाल समाज में कार्यकर्ता सम्मान समारोह संपन्न

अग्रसेन जयंती की सफलता पर जताया आभार
वाराणसी। श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा अग्रसेन जयंती समारोह की ऐतिहासिक सफलता के उपरांत 12 अक्टूबर की रात्रि अग्रवाल भवन में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह की अध्यक्षता संतोष अग्रवाल ने की, जिसमें 50 से अधिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा सभी कार्यकर्ताओं को अग्रसेन जी के प्रतीक चिन्ह प्रदान करना।
सम्मान समारोह में सभापति संतोष अग्रवाल एवं उपसभापति एवं मुख्य संयोजक दीपक अग्रवाल (पूर्व लायन गवर्नर) ने संयुक्त रूप से सम्मान वितरण किया।अपने संबोधन में सभापति संतोष अग्रवाल ने कहा कि अपने कार्यकाल की चार अग्रसेन जयंती में इस वर्ष का आयोजन सर्वश्रेष्ठ रहा।
उन्होंने दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में पूरे सप्ताह चले कार्यक्रमों की सराहना करते हुए पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।मुख्य संयोजक एवं उपसभापति दीपक अग्रवाल ने मंच संचालन करते हुए सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता उनके सहयोगियों की टीम भावना और एकजुट प्रयास का परिणाम है।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों — आर.सी. जैन, डॉ. रचना अग्रवाल, राजकिशोर अग्रवाल, दिनेश गर्ग, पंकज अग्रवाल, ब्रिज कमल अग्रवाल, आमोद अग्रवाल, सलील अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, हर्षवर्धन अग्रवाल, शशांक अग्रवाल सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
अंत में सभी अतिथियों को अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने स्नेहपूर्वक रात्रिभोज का आनंद लिया।— दीपक अग्रवाल, मुख्य संयोजक