चन्दौली
श्रीवास्तव बंधुओं ने संभाली कमान समाधान दिवस का हुआ आयोजन
सकलडीहा (चंदौली)। जिले के सकलडीहा कोतवाली परिसर पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया था, जहाँ समाधान दिवस में तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव तथा प्रभारी निरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव के द्वारा समाधान दिवस पर उपस्थित प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया जा रहा था। इस समाधान दिवस में राजस्व से जुड़े कई प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिस पर श्रीवास्तव बंधुओं द्वारा तत्परता दिखाते हुए संबंधित अधिकारियों लेखपाल हल्का इंचार्ज, चौकी इंचार्ज तथा अन्य लोगों को बुलाकर त्वरित निस्तारण के क्रम में निर्देशित किया जा रहा था।
वहीं समाधान दिवस में एक समस्या बिजली विभाग से जुड़ी प्राप्त हुई, जिसे लेकर किसान यूनियन द्वारा तहसीलदार को पत्र देकर समाधान किए जाने की मांग की गई। वहीं तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव द्वारा संबंधित अवर अभियंता के द्वारा तथा राजस्व कर्मचारी द्वारा निदान किए जाने की बात कही गई। इस समाधान दिवस पर एक मामला आई.जी.आर.एस. से जुड़ी हुई पाई गई, जिस पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव द्वारा हल्का लेखपाल आलोक पांडेय तथा आई.जी.आर.एस. कर्ता को बुलाकर शीघ्र निदान किए जाने की बात कही गई। इस समाधान दिवस में राजस्व कर्मी विनय सिंह, राजेश, आलोक पांडेय, रंजना, आशीष मौर्य, विकास गुप्ता के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
