खेल
श्रीलंका ने मलेशिया और बांग्लादेश ने थाईलैंड को हराया

दांबुला। कप्तान चामरी अट्टापटू (नाबाद 119, 69 गेंद, 14 चौके, 7 छक्के) रनों की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से श्रीलंका ने एशिया कप में मलेशिया को रिकॉर्ड 144 रन से हराया। श्रीलंका की शशिनी गम्हिानी ने तीन विकेट लिए। 185 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मलेशिया की एलसा हंटर ने सर्वाधिक (10) रन बनाए। शेष कोई दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंची। अंत में मलेशियाई टीम 19.5 ओवर में मात्र 40 रन पर सिमट गई।
तो वहीं दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश में थाईलैंड को 7 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। राबेया खान शानदार गेंदबाजी (चार विकेट) के बाद मुर्शीदा खातून (50) की अर्धशतकीय पारी से बांग्लादेश ने एशिया कप में थाईलैंड को सात विकेट से हरा दिया। 97 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश के लिए इशमा तंजीम और मुर्शीद खातून ने दूसरे के विकेट लिए 60 रन जोड़े। इससे पहले थाईलैंड ने नत्ताया बूचाथम के सर्वाधिक 40 रन की मदद से 20 ओवरों में नौ विकेट पर 96 रन बनाए।