खेल
श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, टी20 में सूर्यकुमार और वनडे में रोहित करेंगे कप्तानी

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
हार्दिक की जगह शुभमन गिल को बनाया गया वनडे और टी20 का उपकप्तान
भारत का श्रीलंका दौरा 27 जुलाई से होगा शुरू
BCCI ने गुरुवार की शाम श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया। टी-20 वर्ल्ड कप की चैम्पियन टीम के तीन खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा संन्यास ले चुके हैं। तो वहीं, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है। टी20I मैच में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

वनडे में विराट कोहली के ब्रेक लेने की भी खबर पर पूर्ण विराम लग गया। विराट को श्रीलंका दौरे के लिए टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। हार्दिक पांड्या के हाथ से उपकप्तानी छिन गई है। हार्दिक की जगह शुभमन गिल को वनडे और टी20 का नया उपकप्तान मिला है। चहल को वनडे टीम में भी जगह नहीं मिली है। वहीं, कुलदीप यादव वनडे टीम का हिस्सा होंगे। वनडे में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे।