मिर्ज़ापुर
श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति की बैठक संपन्न

मिर्जापुर। परंपरागत रूप से आयोजित श्रीराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा की। 06 अप्रैल 2025 को होने वाली इस दिव्य शोभायात्रा में नगर के विभिन्न मोहल्लों से भगवान श्रीराम की झांकी निकाली जाएगी। पूरे मार्ग में ध्वनि विस्तारक यंत्र, साफ-सफाई, चूने का छिड़काव, विद्युत व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
शोभायात्रा की पूर्व संध्या पर जनजागरण के उद्देश्य से 03 अप्रैल 2025 को अपराह्न 02:00 बजे रेलवे स्टेशन मिर्जापुर से मोटरसाइकिल जनजागरण यात्रा तथा 04 अप्रैल 2025 को दोपहर 02:00 बजे मातृशक्ति बहनों द्वारा स्कूटी जनजागरण यात्रा निकाली जाएगी।
श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में दिनांक 30 मार्च 2025 को संगमोहाल स्थित हनुमान मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की मूर्ति स्थापना की गई। पूजन-आरती का यह कार्यक्रम 06 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा। रामनवमी के पावन अवसर पर 06 अप्रैल को अपराह्न 04:00 बजे संगमोहाल स्थित हनुमान मंदिर से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जो नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः संगमोहाल स्थित हनुमान मंदिर पर संपन्न होगी।
सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर बैठक में विशेष निर्देश दिए गए, जिसमें साफ-सफाई, चूने और पानी का छिड़काव, प्रकाश व्यवस्था, जर्जर सड़कों की मरम्मत और विद्युत विभाग द्वारा शोभायात्रा के दौरान बिजली बाधित न करने जैसे बिंदुओं पर चर्चा हुई।
मोटरसाइकिल जनजागरण यात्रा 03 अप्रैल को अपराह्न 02:00 बजे रेलवे स्टेशन प्रांगण से निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगी। इसी क्रम में 04 अप्रैल को स्कूटी जनजागरण यात्रा का आयोजन होगा, जिसमें मातृशक्ति बहनें शामिल होंगी।
बैठक में प्रमुख रूप से अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश सिंह, क्षेत्राधिकारी विवेक जावला, प्रभारी शहर कोतवाली नीरज कुमार पाठक, प्रभारी कटरा कोतवाली अजीत कुमार सिंह, विद्युत विभाग, नगर पालिका परिषद, लोक निर्माण विभाग और जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री राम चंद्र शुक्ल, सर्व व्यवस्था प्रमुख महेश तिवारी, अध्यक्ष राज माहेश्वरी, संयोजक रवि शंकर साहू, प्रभारी मनोज दमकल, नितिन अवस्थी, शिखा अग्रवाल, उमा बरनवाल, अंकुर श्रीवास्तव, बृजेश गुप्ता, कृष्ण कांत पटेल, राहुल तिवारी, राजेश सिन्हा, प्रवीण मौर्या, प्रवीण दुबे, प्रांजल सिंह, पवन उमर, विजय साहू, गोपाल केशरवानी, शिवांश साहू, अशोक सिंह, प्रांशु गुप्ता और श्रेयांस सिंह समेत कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।