धर्म-कर्म
श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में 19 अप्रैल तक वीआईपी दर्शन पर लगी रोक

अयोध्या। श्री राम नवमी के त्योहार के दौरान आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है। राम मंदिर ट्रस्ट ने 15 से 18 अप्रैल तक वीआईपी दर्शन और वीआईपी पास पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। श्री राम नवमी के दिन सुबह ब्रह्म मुहूर्त में ही 3:30 बजे से भक्तगण रामलला के दर्शन करने के लिए कतारबद्ध होकर दर्शन कर सकेंगे। रामनवमी पर रामलला का ‘सूर्य अभिषेक’ भी किया जाएगा।

आपको बता दें कि भगवान रामलला को भोग लगाने के लिए समय-समय पर कुछ समय के लिए पर्दा लगाया जाएगा। यह सिलसिला 11 बजे तक पूर्ववत जारी रहेगा, तत्पश्चात भोग एवं शयन आरती होगी। तीर्थ क्षेत्र ने बताया कि, 18 ओर 19 अप्रैल को सुगम दर्शन पास, वीआईपी दर्शन पास, मंगला आरती पास, श्रृंगार आरती पास और शयन आरती पास नहीं दिए जाएंगे। रामनवमी पर शयन आरती के बाद मंदिर के निकास द्वार पर प्रसाद मिलेगा। आगंतुकों को मोबाइल फोन, जूते, चप्पल, बड़े बेग निषिद्ध वस्तुएं आदि मंदिर से सुरक्षित रूप से दूर रखना चाहिए।
