Connect with us

पूर्वांचल

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर समस्त गो-आश्रयों में आयोजित हुए गो-पूजन कार्यक्रम

Published

on

गायों की विधिविधान से पूजा कर, गुड चना हरा चारा खिलाकर गोपालन के महत्व पर दिया गया जोर

भदोही। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सोमवार को जनपद के समस्त गो-आश्रय स्थलों पर गो-पूजन व गोपालन के कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी गोशाला में गो-माता को पुष्पमाला पहनाकर श्रद्धापूर्वक पूजन किया गया तथा गो-पूजन के उपरांत गोवंशों को गुड़, चना, हरा चारा व केला आदि खिलाया गया।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी सुरियावां सुधाकर दुबे द्वारा कस्तूरीपुर अगस गो आश्रय पर उपस्थित होकर गौपूजन व प्रसाद वितरण का कार्य किया गया।


श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कक्षा 6 से 12 तक के स्कूली बच्चों को गो आश्रय स्थलों पर भ्रमण कराया गया। उन्हें गोपालन के प्रति संवेदनशील बनाते हुए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार एवं गोपालन के महत्व से अवगत कराया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पुलिस लाइन, जिला कारागार ज्ञानपुर सहित जनपद के समस्त थानों व चौकियों पर झांकी, संगीत कार्यक्रम व प्रसाद वितरण किया गया।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी सिंह के नेतृत्व में समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों, स्टाफ, खंड विकास अधिकारी आदि द्वारा गोआश्रय स्थलों पर गो पूजन व सेवा संपन्न हुई। इसी प्रकार जनपद के अन्य गो-आश्रय स्थलों व बृहद गौ संरक्षण केंद्र बैदाखास, कंचनपुर डीघ, तेजसिंहपुर सुरियावा ,हामिद पट्टी व नटवा औराई, फुलवरिया, पिपरिस ,सर्वतखानी, घसकरी, बढौना, मुंशीलाटपुर नारेपार, असईपुर, बड़वापुर सहित समस्त गो-आश्रय स्थलों पर शासन के मंशानुरूप कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page