वाराणसी
श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से नौ देवियों को भेजी जाएगी शृंगार सामग्री

शिवशक्ति उत्सव में होगा विशेष आयोजन
वाराणसी। शारदीय नवरात्र के अवसर पर श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से माता विशालाक्षी सहित नौ देवियों को शृंगार सामग्री भेजी जाएगी। इस नवाचार के तहत पिछले वर्ष से भगवान विश्वेश्वर की ओर से नवरात्र में नव देवियों को शृंगार सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्र ने बताया कि इस बार 10 महाविद्याओं की देवियों को भी शृंगार सामग्री भेजी जाएगी। नवरात्र शिवशक्ति का उत्सव है और पूरे नवरात्र मंदिर धाम में विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी।
शारदीय नवरात्र में पूजी जाने वालीं माता शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी, मां सिद्धिदात्री सहित नव गौरी मंदिरों में शृंगार सामग्री भेजी जाएगी।
10 महाविद्याओं की देवियां हैं काली, तारा, त्रिपुरसुंदरी, भुवनेश्वरी, भैरवी, छिन्नमस्ता, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमलात्मिका। उन्होंने बताया कि नवरात्रभर मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा।