Connect with us

वायरल

श्रावस्ती में तीन मदरसों पर चला बुलडोजर

Published

on

दो मजार व एक ईदगाह को किया गया ध्वस्त

श्रावस्ती। जिले में अवैध और बगैर मान्यता के संचालित मदरसों के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। सोमवार को जमुनहा और भिनगा तहसीलों के विभिन्न गांवों में तीन मदरसों, दो मजारों और एक ईदगाह को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं, निजी भूमि पर चल रहे 11 बगैर मान्यता वाले मदरसों को सील कर दिया गया।

जमुनहा तहसील के कानी बोझी गांव के मजरा प्रतापपुर में सार्वजनिक भूमि पर संचालित मदरसा कंजुल ईमान लिल बनात मकतब और चंदन कोटिया गांव में खलिहान की भूमि पर बना मदरसा अल जामिया तुल कादरिया मसउदूल उलूम को जेसीबी से ध्वस्त किया गया।

इसी तरह भिनगा तहसील के सिरसिया क्षेत्र के परसोहना गांव में सार्वजनिक भूमि पर स्थित बाबा बांगभरी मजार और ईदगाह को भी गिरा दिया गया। ग्राम गुलरा स्थित हजरत बाबा जमील वारसी मजार परिसर की बाउंड्री वॉल को आंशिक रूप से ध्वस्त किया गया।

Advertisement

इस कार्रवाई के दौरान संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल और स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहे। प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa