Connect with us

वाराणसी

श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार और धन उगाही करने वाले सात आरोपी गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। काशी विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार और धन उगाही करने के मामले में सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दशाश्वमेध थाना पुलिस ने यह कार्रवाई बांसफाटक क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर की। आरोपियों पर “सुगम दर्शन” के नाम पर श्रद्धालुओं से अधिक रुपए वसूलने और उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार किए गए आरोपितों में गणेश जयसवाल (पिता कन्हैया जयसवाल, निवासी D 14/76 टेढ़ी नीम, दशाश्वमेध, उम्र लगभग 22 वर्ष), अमन कुमार (पिता अशोक कुमार, निवासी ग्राम हीरावनपुर, सिन्धौरा, उम्र लगभग 22 वर्ष), कैलाशनाथ पाण्डेय (पिता स्व. पन्ना लाल पाण्डेय, निवासी 231/1 लहरतारा, मण्डुआडीह नई बस्ती, उम्र लगभग 40 वर्ष), रितेश पाण्डेय (पिता स्व. विनोद कुमार पाण्डेय, निवासी CK 65/142 बड़ी पियरी, थाना चौक, उम्र लगभग 20 वर्ष), वहीद अहमद (पिता स्व. वकील अहमद, निवासी D 37/107 बड़ादेव गोदौलिया, दशाश्वमेध, उम्र लगभग 42 वर्ष), रामबली बिन्द (पिता बोदेलाल बिन्द, निवासी B 22/24 संकुल घारा, पोखरा, थाना भेलूपुर, उम्र लगभग 25 वर्ष) और रवि पाण्डेय (पिता स्व. केचुलाल पाण्डेय, निवासी S 23/61 दलवरिया, पानी टंकी, थाना जैतपुरा, उम्र लगभग 21 वर्ष) शामिल हैं।

इस संदर्भ में एसीपी ने बताया कि अनधिकृत वसूली और दुर्व्यवहार को रोकने के लिए सीसीटीवी निगरानी और मुखबिर तंत्र को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

काशी विश्वनाथ मंदिर जैसे प्रमुख तीर्थ स्थल पर इस प्रकार की घटनाएं श्रद्धालुओं के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई से यह संदेश दिया गया है कि प्रशासन किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेगा। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें और धोखाधड़ी से सतर्क रहें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page