वाराणसी
श्रद्धालुओं में खाद्य और पेय सामग्री वितरित
वाराणसी (जयदेश)। श्री काशी अग्रवाल समाज द्वारा मंगलवार को संचालित श्री अग्रसेन महाजनी महाविद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर, श्री काशी के प्रसिद्ध बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की सेवा का कार्य बड़े श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया।
विद्यालय के परिवार के साथ-साथ सियाले स्काउट छात्रों ने श्रद्धालुओं को पानी की बोतलें, फलाहारी आलू, बिस्किट, समोसे और अन्य खाद्य पदार्थों का वितरण किया। सभी ने श्रद्धालुओं का स्वागत फूलों की वर्षा कर किया और उनकी अन्नपूर्णा सेवा करके पुण्य अर्जित किया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रमुख पदाधिकारियों सहित अन्य समाजसेवी सदस्यों की उपस्थिति रही, जिनमें अध्यक्ष बल्लभ दास अग्रवाल, प्रधानमंत्री संतोष कुमार, सहायक मंत्री दिनेश कुमार अग्रवाल, सहायक समाज सेवा मंत्री गरिमा टकसाली, मेनका अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल , श्रुति जैन और अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। विद्यालय परिवार का यह प्रयास सराहनीय रहा और काशी की परंपरा के अनुरूप श्रद्धालुओं की सेवा की गई।