वाराणसी
शोषण के खिलाफ संविदा कर्मियों की भूख हड़ताल समाप्त

वाराणसी। विद्युत विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों के छंटनी के विरोध में पुनीत राय के नेतृत्व में मंगलवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की गई थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के डायरेक्टर कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन द्वारा वर्ष 2017 के मानक को लागू करने के नाम पर संविदा कर्मचारी के तबादला और असिस्टेंट बिलिंग बड़े पैमाने पर छंटनी का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश से लगभग संविदा कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गई है।
अन्य पूर्ण आदेश के विरोध में विद्युत संविदा मजदूर संगठन के प्रदेश नेतृत्व में 18 अक्टूबर को पुनीत राय के नेतृत्व में प्रबंध निदेशक कार्यालय पर एक दिवसीय सत्याग्रह किया था। सत्याग्रह के दौरान पुलिस की उपस्थिति से संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने डायरेक्टर कार्मिक प्रबंधन एवं प्रशासन से मुलाकात की थी।
बैठक के दौरान उन्हें आश्वासन दिया गया कि निर्दोष कर्मचारी नहीं हटाए जाएंगे। इस क्रम में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार के हस्तक्षेप के बाद संविदा कर्मियों ने अपनी भूख हड़ताल को समाप्त कर दिया।