वाराणसी
शोरूम में लगी आग, लाखों का नुकसान

वाराणसी। शहर के भदैनी क्षेत्र में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब प्रसिद्ध फैब इंडिया शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते शोरूम के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना मिलते ही भेलूपुर और चेतगंज फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और लगभग 30 से 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
शोरूम में साड़ी, सूट, इत्र और अन्य कॉस्मेटिक सामग्री भरी हुई थी। आग की चपेट में आने से लगभग सभी सामान जलकर राख हो गए। अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जो दुकान के लाइट बॉक्स से शुरू हुई थी। देखते ही देखते चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया और पूरे शोरूम को आगोश में ले लिया।
फायर स्टेशन ऑफिसर (FSO) इंद्रजीत वर्मा ने बताया कि “सुबह 10:45 बजे 112 पर सूचना मिली। तुरंत दो फायर टेंडर रवाना किए गए। करीब आधे घंटे के भीतर आग पर नियंत्रण पा लिया गया। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है।”
घटना के दौरान दुकान के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने आग बुझाने में दमकल कर्मियों की मदद की। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन नुकसान का आंकलन लाखों में किया जा रहा है।