राज्य-राजधानी
शॉर्टसर्किट से दुकान और मकान का सामान राख
बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के कस्बे में शनिवार को शॉर्टसर्किट के कारण एक दुकान में अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही बाजार में भगदड़ की स्थिति बन गई। कुछ ही देर में आग इतनी भीषण हो गई कि दुकान के साथ सटे मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।
दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया और मकान में रखी गृहस्थी व अंदर खड़ी बाइक भी आग में पूरी तरह नष्ट हो गई। घटना में लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस और दमकल विभाग आग लगने की वजह की जांच में जुटे हुए हैं।
Continue Reading
