खेल
शेफाली वर्मा ने मारी डबल सेंचुरी, स्मृति मंधाना की शतकीय पारी से टीम इंडिया मजबूत
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
चेन्नई के ‘एम ए चिदंबरम स्टेडियम’ में चल रहे भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला टेस्ट के मुकाबले में भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजों ने पहले दिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर कमर तोड़ दी और रिकॉर्ड स्कोर बनाया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना के बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने भी मैच में शानदार बल्लेबाजी की और टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया। टीम इंडिया ने दिन का अंत चार विकेट खोकर 525 रनों के साथ किया है। ये महिला टेस्ट क्रिकेट में एक दिन में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। जबकि साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी बाकी है।
भारतीय टीम से शेफाली वर्मा 205 रन बनाकर रन आउट हो गई, जबकि स्मृति मंधाना ने शानदार 149 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों में सतीश शुभा 15, जेमिमा रोड्रिगेज 55 रन बनाकर आठ हुई जबकि हरमनप्रीत कौर 42 और ऋचा घोष 43 रन नाबाद बनाकर क्रिज पर डटी हुई हैं।