वाराणसी
शूटिंग रेंज में लगेंगी 50 ऑटोमेटिक टार्गेट मशीनें
वाराणसी। सिगरा स्टेडियम के शूटिंग रेंज में जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार आधुनिक उपकरण स्थापित किए जाएंगे। स्मार्ट सिटी ने इस प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। रेंज में ऑटोमेटिक टार्गेट मशीनें लगाई जाएंगी, जिससे टार्गेट का मूल्यांकन सटीक तरीके से किया जा सकेगा। 10 मीटर पिस्टल निशानेबाजी के लिए 30 और 50 मीटर निशानेबाजी के लिए 20 मशीनें मंगाई जाएंगी।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिगरा स्टेडियम के पहले चरण का उद्घाटन किया था। अब दूसरे और तीसरे चरण का लोकार्पण होना बाकी है। यहां एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का शूटिंग रेंज बनाया गया है जो आधुनिक उपकरणों के इंस्टॉलेशन के बाद विश्वस्तरीय प्रतियोगिताओं की मेज़बानी कर सकेगा।
बनारस की दीपिका पटेल यूथ कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं। इनके अलावा लक्ष्मण अवार्डी अजीत सिंह और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आसिफ इकबाल भी अंरतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पदक जीत चुके हैं। दीपिका पटेल ने बताया कि सिगरा स्टेडियम में आधुनिक उपकरणों के लग जाने से युवा निशानेबाजों को काफी मदद मिलेगी। वे अपना खेल और सुधार सकेंगे। नई मशीनों के लग जाने से निशानेबाजी का सटीक मूल्यांकन हो सकेगा।
रायफल क्लब के बाद सिगरा में दूसरा शूटिंग रेंजबन रहा है। इससे पहले कैंटोंमेंट में प्रदेश का पहला बहुमंजिला अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बनकर तैयार हो चुका है। इसके बाद सिगरा में शूटिंग रेंज पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच कराने के लिए मशीनों को लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।