खेल
शुभमन गिल के शतक से भारत मजबूत स्थिति में, इंग्लैंड गहरे दबाव में
विशाखापट्टनम में इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत 370 रनों की कुल बढ़त लेकर मजबूत स्थिति में है। आज भारतीय पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने की लेकिन दोनों को जेम्स एंडरसन ने जल्दी आउट कर दिया। इसके बाद शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने मिलकर अच्छी साझेदारी की जिसके मदद से भारतीय टीम की स्थिति संभल गई।

शुभमन गिल 104 रन बनाकर आउट हुए, जबकि श्रेयस अय्यर 29 रन पर आउट हो गए। रजत पाटीदार ने 9 रन बनाए। अक्षर पटेल 45 रन बनाकर आउट हुए। सायंकाल के समय भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन एक रन और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत 8 रन बनाकर खेल रहे थे। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 223 रन बना लिए थे।
Continue Reading
