मिर्ज़ापुर
शिव बारात की घटना पर कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने लिया जायजा
मिर्जापुर। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर जलालपुर, कछवा में शिव बारात के दौरान हुई घटना को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा० अजय राय के निर्देश पर डॉ. शिवकुमार पटेल के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल जलालपुर पहुंचा। स्थानीय लोगों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे, राजेश मिश्रा, ज्योति तुलसीदास गुप्ता, कुंज बिहारी उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष मझवा प्रमोद गुप्ता, शकील अहमद, कन्हैयालाल पाठक, अनुज मिश्रा, जुनैद अंसारी, मंटू उपाध्याय, इब्राहिम अंसारी और राजू सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे। कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय निवासियों को आश्वासन दिया कि पार्टी इस घटना को लेकर प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग करेगी और क्षेत्र में आपसी भाईचारा बना रहेगा।