वाराणसी
शिवभक्ति में लीन दिखे आशुतोष राणा, शिव श्लोक का किया पाठ
बोले – “बाबा का धाम देता है आत्मिक शांति”
वाराणसी। सावन के तीसरे सोमवार से पहले वाराणसी पहुंचे मशहूर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने रविवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए। लगभग 20 मिनट तक मंदिर प्रांगण में मौजूद रहे राणा ने इस दौरान शिव श्लोकों का जाप किया। उनके माथे पर त्रिपुंड और गले में रुद्राक्ष व फूलों की माला की सज्जा श्रद्धा और आस्था का प्रतीक बनी।
मंदिर से बाहर निकलते ही श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के जयघोष के साथ उनका स्वागत किया। श्रद्धालु उनके साथ फोटो लेने और रील्स बनाने को उत्साहित दिखे। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा।
बाबा विश्वनाथ की महिमा का गुणगान करते हुए आशुतोष राणा ने कहा कि काशी का आध्यात्मिक वातावरण मन को ऊर्जा और शांति से भर देता है। उन्होंने कहा कि यह स्थान न केवल आस्था का, बल्कि शक्ति और सकारात्मकता का भी केंद्र है।
आशुतोष राणा ने मंदिर की व्यवस्थाओं और सावन की तैयारियों पर भी संतोष जताया। इस अवसर पर मंदिर प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया गया और धाम में चल रहे विकास कार्यों व सुविधाओं की जानकारी भी दी गई।
