Uncategorized
शिवपुर में मनाया गया उपज वाराणसी इकाई का स्थापना दिवस

डॉ. राम मोहन पाठक को मिला ‘काशी कोहिनूर रत्न’ सम्मान
वाराणसी। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) की वाराणसी इकाई का स्थापना दिवस समारोह रविवार को शिवपुर स्थित हनुमान मंदिर धर्मशाला में उल्लासपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर डॉ. राम मोहन पाठक, जो दक्षिण भारतीय हिंदी संस्थान चेन्नई के पूर्व कुलपति रह चुके हैं और वर्तमान में असम राज्य के राज्यपाल के व्यक्तिगत सलाहकार हैं, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपज के अध्यक्ष विनोद कुमार बागी ने की।

समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. राम मोहन पाठक ने कहा कि आज पत्रकारिता के गिरते स्तर पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पत्रकार संगठनों को खासकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में काम कर रहे उन पत्रकारों के हितों की चिंता करनी चाहिए, जिन्हें अपने संस्थानों से अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।
इस दौरान अध्यक्ष विनोद कुमार बागी ने बताया कि उपज की प्रदेश व जिला इकाइयाँ पत्रकारों के अधिकार और हितों की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रही हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस बार उपज की प्रदेश कार्यकारिणी का अधिवेशन वाराणसी में ही आयोजित किया जाएगा।कार्यक्रम में डॉ. राम मोहन पाठक को संस्था का सर्वोच्च सम्मान “काशी कोहिनूर रत्न” प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आगंतुकों का स्वागत महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने किया।स्मरणीय योगदान के लिए एक दर्जन पत्रकारों को स्वर्गीय राधेश्याम कर्ण जी की स्मृति में स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में विशेष भूमिका निभाने के लिए आन्या ग्रीन एनर्जी के मार्केटिंग एवं इवेंट मैनेजर शिवा और राघव राम बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुमन सिंह को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कई प्रमुख पत्रकार, शिक्षण संस्थानों के शिक्षक और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और उपज के स्थापना दिवस पर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन मोनेश श्रीवास्तव ने किया।
समारोह में जिलाध्यक्ष विनोद बागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, संगठन मंत्री प्रदीप कुमार उपाध्याय, जिला मंत्री प्रज्ञा मिश्रा, जिला मंत्री मोनेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य संतोष कुमार, पंकज श्रीवास्तव, महावीर प्रसाद श्रीवास्तव, ललित मोहन तिवारी के अलावा आशुतोष कुमार, सुमित कुमार, मनीष कुमार श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव और विजय श्रीवास्तव भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।