अपराध
शिवपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। शिवपुर रेलवे फाटक पर दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास रेलवे लाइन पार करते समय लगभग 35 वर्षीय युवक की मौत ट्रेन के कटने से मौके पर ही हो गयी। इस संबंध में पूछे जाने पर शिवपुर थाने के अपराध निरीक्षक नंदकुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक वाराणसी के पारले बिस्कुट कंपनी में काम करता था और शिवपुर रेलवे फाटक से गुजर रहा था कि अचानक ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पास से मिले कागजात में मृतक का नाम अनुज और निवासी पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। यह स्पष्ट नहीं हो सका की उसने ट्रेन के आगे आकर आत्महत्या की है या अचानक रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया है। यह संदेह का विषय है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Continue Reading