अपराध
शिवपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध चाकू के साथ अभियुक्त बीर बहादूर गिरफ्तार
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। शिवपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त बीर बहादुर पुत्र फूलचन्द्र राम निवासी हरिशंकर पट्टी पोस्ट हरहुआ थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी को गुरुवार को समय करीब 04.00 बजे सुबह यूपी | कालेज के पिछले गेट लक्ष्मणपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक चाकू नाजायज बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में थाना शिवपुर पुलिस द्वारा मु०अ०सं०-0257/2022 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
|गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि० राधेश्याम सिंह थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0आजाद थाना शिवपुर कमिश्ररेट वाराणसी, का0 रमेश कुमार थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी, का0 नरसिंह यादव थाना शिवपुर कमिश्ररेट वाराणसी, रि0का0 बाबादीन थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी थे।