Connect with us

गाजीपुर

शिलापट्ट तोड़े जाने से बवाल, जनता में आक्रोश

Published

on

गाजीपुर। जिले के मरदह क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरवर में एक बड़ी घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। राज्य वित्त योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 5 लाख 30 हजार रुपए की लागत से नहर से पीएमजीएसवाई रोड तक 250 मीटर मिट्टी खड़ंजा निर्माण कराया गया था। इस विकास कार्य की जानकारी देने के लिए लगाए गए शिलापट्ट को देर रात अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा रोष है। कई लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे यह मामला चर्चा का विषय बन गया। अगले दिन जब इस घटना की जानकारी गांव के जनप्रतिनिधियों व कार्यदाई संस्था को हुई तो वे मौके पर पहुंचे और इस कृत्य की घोर निंदा की।

शिलापट्ट पर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल, ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह, प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि त्रिपाठी, अवर अभियंता आशीष खरवार, क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेश यादव व प्रस्तावक छोटू यादव का नाम अंकित था, जिससे राजनीतिक माहौल भी गरमा गया है।

इस घटना को लेकर भाजपा बनाम सपा की राजनीति तेज हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मार्ग आजादी के बाद पहली बार बना, जिससे नरवर, पीपनार, कोड़री, कंचनपुर, लहुरापुरा, वैदवली, घुरहा बंदा, धनेशपुर समेत दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ हो रहा था।

Advertisement

ढुक्कू राजभर, सुनील राजभर और छोटेलाल यादव ने कहा कि किसी का विरोध हो सकता है, पर कोई एक ईंट नहीं लगा सकता तो किसी की लगाई ईंट उखाड़ने की भी हिम्मत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं, लेकिन जनता समझदार है और ऐसे लोगों को पहचानती है।

ब्लॉक प्रमुख सीता सिंह ने इसे विकास कार्यों को मिटाने की साजिश बताते हुए कहा कि यह शरारती तत्वों की हरकत है, जिसे जनता नजरअंदाज नहीं करेगी।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa