गोरखपुर
शिक्षक दिवस पर सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में बच्चों ने किया शिक्षकों का सम्मान

गोरखपुर। महावीर छपरा स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे–मुन्ने बच्चों ने अपने गुरुजनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
बच्चों ने शिक्षकों को शुभकामनाओं से सम्मानित किया और उन्हें अपनी सफलता का मार्गदर्शक बताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक प्रार्थना से हुई। इसके बाद बच्चों ने कविताएं, भाषण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। शिक्षकों को फूल, कार्ड और उपहार भेंट किए गए। वातावरण उत्साह और उमंग से गूंज उठा।
छोटे बच्चों ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए गुरु-शिष्य संबंध की महत्ता को रेखांकित किया। प्रधानाध्यापिका द्विवेदी ने इस अवसर पर बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज का वास्तविक निर्माता है।
उन्होंने बच्चों को जीवन में अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी अपनाने की प्रेरणा दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।कार्यक्रम में शिक्षिका शांति पांडे, अस्मिता सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। सभी ने बच्चों के उत्साह को देखकर गर्व की अनुभूति की और उन्हें निरंतर प्रगति करने का आशीर्वाद दिया। शिक्षकों ने कहा कि बच्चों का प्रेम और सम्मान ही उनका सबसे बड़ा पुरस्कार है।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया। साथ ही पढ़ाई और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इस सम्मान से बच्चों में विशेष उत्साह देखने को मिला और उन्होंने आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने का संकल्प लिया।समारोह में गुरु-शिष्य परंपरा की झलक दिखाई दी।
बच्चों ने शिक्षकों को अपनी सफलता का आधार बताया, वहीं शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य की मंगलकामना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।इस अवसर ने यह संदेश दिया कि शिक्षा ही जीवन का सबसे बड़ा धन है और शिक्षक उसके सच्चे साधक हैं। गुरु और शिष्य का यह संबंध जितना मजबूत होगा, उतना ही समाज और देश का भविष्य उज्ज्वल होगा।
प्रधानाध्यापिका सुमन द्विवेदी ने इस अवसर पर बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज के सच्चे निर्माता होते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी को अपनाने की प्रेरणा दी और सभी बच्चों की खुशहाली व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका शांति पांडेय, सुधा शर्मा, कुसुम सिंह, शिवागी, ज्योति शर्मा, अवंतिका, अंजली, दिव्या सिंह, मनीषा, आंचल, पूजा और अस्मिता सहित विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। सभी ने बच्चों के उत्साह को देखकर गर्व की अनुभूति की और उन्हें निरंतर प्रगति करने का आशीर्वाद दिया। शिक्षकों ने यह भी कहा कि विद्यार्थियों का प्रेम और सम्मान ही उनका सबसे बड़ा पुरस्कार है।