वाराणसी
शिक्षक की पिटाई से छात्र घायल, नाराज ग्रामीणों ने स्कूल पर किया हंगामा
वाराणसी। जनपद के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव स्थित कंपोजिट विद्यालय के एक शिक्षक पर छात्र की पिटाई का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह स्कूल में जमकर हंगामा किया। नाराज ग्रामीणों ने आरोपी शिक्षक का तबादला करने और घायल छात्र का इलाज कराने की मांग की।
जानकारी के अनुसार, आराजी लाइन विकासखंड के ग्राम पंचायत हरसोस लकी गोंड पुत्र राजेश गोंड निवासी कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र है। सोमवार को पढ़ाई के दौरान शिक्षक यशवर्धन त्रिपाठी कबड्डी का खेल करा रहे थे। छात्र एक दूसरे को खेल के दौरान छूकर भाग रहे थे, इसी दौरान लकी का हाथ सिर से लग गया। इसके बाद यशवर्धन नाराज हो गए और उन्होंने लकी की पिटाई कर दी।
आरोपी शिक्षक के ट्रांसफर की मांग
छात्र का आरोप है कि शिक्षक ने उसका सिर दीवार से टकरा दिया। उसे जमकर पीटा। छात्र ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। मंगलवार सुबह स्कूल खुलते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंच गए और हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि अध्यापक यशवर्धन त्रिपाठी का यहां से स्थानांतरण (ट्रांसफर) किया जाए। घायल बच्चे का इलाज कराया जाए।
ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा
शिक्षक के खिलाफ छात्र-छात्राएं अभिभावकों के साथ दो घंटे तक बाहर खड़े रहे। खंड शिक्षा अधिकारी आराजी लाइन शशिकांत श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में विद्यालय केप्रधानाध्यापक से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर जांच कराई जाएगी। दोषी पाए गए तोउनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने भी लोगों को समझाकर शांत कराकर घर भेजा।