Connect with us

गाजीपुर

शिक्षकों ने सांसद और विधायक को सौंपा ज्ञापन

Published

on

गाजीपुर। जिले के मोहम्मदाबाद के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों ने सांसद अफजाल अंसारी और विधायक शोएब उर्फ़ मन्नू अंसारी को ज्ञापन सौंपा। उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में शिक्षकों ने यूसुफपुर फाटक आवास पर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की।

शिक्षक संघ के अनुसार, प्रदेश सरकार समायोजन के नाम पर हजारों विद्यालयों को बंद कर रही है। 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक और 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित किया जा रहा है। पहले भी एक ही परिसर में स्थित करीब 20 हजार विद्यालयों का संविलियन कर प्रधानाध्यापकों के पद समाप्त किए गए हैं।

शिक्षकों का कहना है कि इस मर्जर प्रक्रिया में छात्रों को विद्यालय पहुंचने में परेशानी होगी। साथ ही हजारों रसोइयों की नौकरी भी जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी प्रधानाध्यापकों और ग्राम प्रधानों पर विद्यालय बंद करने का दबाव बना रहे हैं।

30 जून को विधानसभा क्षेत्र के मेजर विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों, ग्राम प्रधानों और विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से यह मुद्दा जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया। सांसद और विधायक ने शिक्षकों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Advertisement

ज्ञापन देने वालों में आनंद प्रकाश यादव, डॉ. मनोहर सिंह यादव, राजीव ओझा, अमर नाथ यादव, अब्दुल बारी, मुनव्वर हुसैन, सुरेन्द्र यादव, अम्बिका प्रसाद, तुलसी प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa