मनोरंजन
शाहरुख-सलमान की फिल्म ‘करण अर्जुन’ दोबारा होगी रिलीज, इस दिन देगी सिनेमाघरों में दस्तक
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान की 90 के दशक की चर्चित फिल्म ‘करण अर्जुन’ एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने जा रही है। इस प्रतिष्ठित फिल्म को निर्देशक राकेश रोशन ने फिर से रिलीज करने का ऐलान किया है। फिल्म 22 नवंबर को देश और विदेश के सिनेमाघरों में री-रिलीज की जाएगी।
राकेश रोशन ने हाल ही में फिल्म का एक मिनट का नया टीजर जारी किया, जिसमें पुनर्जन्म और बदले की इस यादगार कहानी की झलक देखने को मिली। इस फिल्म को बॉलीवुड के दो सुपरस्टार्स – शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी की वजह से विशेष स्थान मिला।
सलमान खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का नया टीजर शेयर करते हुए लिखा, “राखी जी ने सही कहा था कि मेरे करण अर्जुन आएंगे… 22 नवंबर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में।”
https://www.instagram.com/reel/DBqGCl5vrEj/?igsh=b3prZHl2ZmJoODJh
‘करण अर्जुन’ की कहानी और यादगार किरदार
फिल्म ‘करण अर्जुन’ दो भाइयों की कहानी है, जो पुनर्जन्म लेकर अपनी मां का बदला लेते हैं। शाहरुख और सलमान के अलावा इस फिल्म में राखी, काजोल, ममता कुलकर्णी और अमरीश पुरी जैसे दिग्गज कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। इस फिल्म के संवाद, जैसे “मेरे करण अर्जुन आएंगे” और “भाग अर्जुन भाग”, आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं।
गाने जो बन गए सदाबहार
फिल्म के गाने भी सुपरहिट साबित हुए थे। ‘ये बंधन तो…’, ‘भंगड़ा पाले’, ‘राणा जी माफ करना’ और ‘जाती हूं मैं’ जैसे गानों ने हर किसी के दिल में अपनी जगह बना ली। चार्टबस्टर संगीत के लिए यह फिल्म आज भी दर्शकों को याद है।
1995 की ब्लॉकबस्टर, अब फिर से थिएटर में धमाल मचाने को तैयार
‘करण अर्जुन’ साल 1995 में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। 50 सप्ताह तक सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चलने वाली इस फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी थी। राकेश रोशन के निर्देशन में बनी यह फिल्म अब एक नई पीढ़ी के दर्शकों को सिनेमा का वही जादू फिर से महसूस कराएगी। 22 नवंबर को ‘करण अर्जुन’ एक बार फिर सिनेमा प्रेमियों को बीते दौर की याद दिलाने के लिए तैयार है।
