मिर्ज़ापुर
शासन के निर्देश पर जनपद की तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस, DM ने सुनी समस्याएं

मीरजापुर। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद की सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील लालगंज में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पहुंचे हुए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान जिलाधिकारी के समक्ष कुल 138 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर 14 का निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायतों का फीडबैक शासन स्तर से सीधे शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई फरियादी बार-बार एक ही शिकायत लेकर आता है तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे मौके पर जाकर शिकायतकर्ता से संवाद करें और शिकायत का समाधान सुनिश्चित करें।
उन्होंने हर घर जल योजना से संबंधित शिकायतों को विशेष गंभीरता से लेने पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित किया कि पिछली शिकायतों की जांच टीम बनाकर कराई जाए और यदि निस्तारण गुणवत्तापूर्ण न पाया जाए तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इसी क्रम में तहसील मड़िहान में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार सिंह के समक्ष 53 प्रार्थना पत्र आए, जिनमें से 1 का निस्तारण किया गया। तहसील चुनार में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता के समक्ष 56 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से 2 का निस्तारण हुआ।
वहीं तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व देवेंद्र प्रताप सिंह के समक्ष 95 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 17 का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारियों को भेजे गए और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। तहसील लालगंज में उप जिलाधिकारी महेंद्र सिंह समेत सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।