गाजीपुर
शार्ट सर्किट से किराना गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

नंदगंज (गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के चोचकपुर रोड स्थित नयी सब्जी मंडी के सामने किराने की दुकान में बीती रात शार्ट सर्किट के चलते आग लगने से लाखों रूपए का सामान जलकर राख हो गया। पड़ोसियों के सहयोग से किसी तरह से आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार, नंदगंज बाजार के चोचकपुर रोड स्थित नयी सब्जी मंडी के सामने आयुष जायसवाल की किराने की दुकान है। उसने दुकान के बगल में ही किराना के सामानों का गोदाम बना रखा था। वह प्रतिदिन की भांति दुकान बन्द करके रेलवे स्टेशन तिराहा स्थित अपने आवास पर आ गया। उसके किराना गोदाम में रात में शार्ट सर्किट से आग लग गई और देखते ही देखते गोदाम के अंदर रखे करीब डेढ़- दो लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
पड़ोसियों ने आधी रात में किराना गोदाम से धुंआ व आग निकलते देखी तो दुकानदार आयुष को मोबाइल से आग लगने की सूचना दी। दुकानदार व पड़ोसियों ने आग पर जल्दी काबू कर लिया। जिससे आग फैल नहीं सकी और भारी नुकसान होने से बच गया। नंदगंज बाजार में दुकानों में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगी की कई घटनाएं हो चुकी है।