मिर्ज़ापुर
शारदीय नवरात्र मेला की तैयारियों को लेकर डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक

मिर्जापुर। विन्ध्याचल धाम में 21/22 सितम्बर की मध्य रात्रि से शुरू होकर 01 अक्टूबर तक चलने वाले शारदीय नवरात्र मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों और कार्यदायी एजेंसियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि सड़कों की मरम्मत का कार्य समय से शुरू कर 15 सितम्बर तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए ताकि श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई बाधा न हो। जल निगम को निर्देश दिया गया कि पेयजल आपूर्ति सुचारु रखने के लिए सभी ओवरहेड टैंक, नलकूप और हैण्डपम्प की जांच कर मरम्मत करा ली जाए।
बैठक में नगर पालिका को मेला क्षेत्र में सफाई, पेयजल टैंकर, खराब हैंडपम्पों की मरम्मत, नालों की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, अस्थायी शौचालय, बैरिकेटिंग, गंगा घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु टेंट, खोया-पाया केंद्र और ध्वनि विस्तारक यंत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। वहीं जिला पंचायत को अष्टभुजा और कालीखोह मंदिर परिसर में अतिक्रमण हटाने, रैन बसेरों की सफाई, वाहन स्टैंड, चिकित्सीय शिविर, पहाड़ी मार्गों की मरम्मत और श्रद्धालुओं के पैदल मार्ग को दुरुस्त कराने की जिम्मेदारी दी गई।
विद्युत विभाग को जर्जर तारों और खंभों की मरम्मत, अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की व्यवस्था और पूरे मेले के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। नगर मजिस्ट्रेट व विन्ध्य विकास परिषद को मंदिर परिसरों में पाइप पार्टीशन, विद्युत सजावट, जनरेटर की व्यवस्था और रंगाई-पुताई कराने के लिए कहा गया। रेलवे विभाग को स्टेशन व परिसर की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पूछताछ केंद्र और पब्लिक एड्रेस सिस्टम दुरुस्त रखने के निर्देश मिले।
मुख्य चिकित्साधिकारी को मेला क्षेत्र में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाने, पर्याप्त एम्बुलेंस उपलब्ध कराने और संक्रामक रोगों की रोकथाम हेतु फॉगिंग व दवा छिड़काव की व्यवस्था करने को कहा गया।
इसी तरह मंडी समिति, पशु चिकित्सा विभाग, पूर्ति विभाग, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बाट-माप विभाग, अग्निशमन विभाग, रोडवेज, वन विभाग और पुलिस विभाग को भी अपनी-अपनी जिम्मेदारियां समय पर पूरी करने और खाद्य पदार्थों की जांच शुरू करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र, एसडीएम मड़िहान अविनाश कुमार, एसडीएम लालगंज महेन्द्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सी.एल. वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। विन्ध्य पंडा समाज के पदाधिकारी पंकज द्विवेदी, भानु पाठक और गुंजन मिश्रा भी बैठक में शामिल हुए।