Connect with us

वाराणसी

शादी से पहले बुलेट और कैश की मांग, इनकार पर दूल्हे ने तोड़ा रिश्ता

Published

on

मिर्जामुराद (वाराणसी)। जिले के थाना मिर्जामुराद क्षेत्र के कल्लीपुर गांव में दहेज की मांग को लेकर एक युवक द्वारा शादी से इनकार करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने तय उपहारों के अतिरिक्त बुलेट बाइक और दो लाख रुपये नकद की मांग की, जो पूरी न होने पर उसने शादी करने से इनकार कर दिया।

पीड़िता के पिता ने मिर्जामुराद थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने युवक और उसके परिजनों पर मानसिक उत्पीड़न और दहेज की अतिरिक्त मांग का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार, कल्लीपुर निवासी युवक की शादी मिर्जापुर जनपद के कछवा बाजार थाना क्षेत्र की एक युवती से 1 मई को तय हुई थी। पहले से तय सहमति के तहत वर पक्ष को स्कूटी, सोने की चेन व अंगूठी देने की बात हुई थी। परिजनों का कहना है कि इसके बावजूद अब वर पक्ष बुलेट बाइक और दो लाख रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहा है।

पीड़िता के पिता ने बताया कि शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, रिश्तेदारों को निमंत्रण भेजा जा चुका था और भारी-भरकम खर्च भी कर दिया गया था। अंतिम क्षणों में इस तरह रिश्ता तोड़कर युवक ने उनके पूरे परिवार को अपमानित किया है।

Advertisement

इस मामले में मिर्जामुराद थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है। जो तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa