चन्दौली
शादी से इनकार पर प्रेमिका को मारी गोली; वाराणसी में जाकर कर ली आत्महत्या

वाराणसी/चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर नई बस्ती में गुरुवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक ने शादी से इंकार करने पर अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल युवती को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रामनगर स्थित अपनी बुआ के घर पहुंचा और खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
क्या है पूरा मामला
एसीपी वाराणसी अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि घायल युवती की पहचान 20 वर्षीय साबिया बानो उर्फ बबली के रूप में हुई है। वह सोनकर बस्ती, महमूदपुर नई बस्ती की रहने वाली है। मोहल्ले के ही संजय सोनकर नामक युवक से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। संजय फायर ब्रिगेड कार्यालय के पास फल की दुकान चलाता था। कुछ दिनों पहले साबिया की शादी किसी और जगह तय हो गई थी, जिसके बाद उसने संजय से दूरी बना ली थी।
घर लौटते समय हुआ हमला
गुरुवार की शाम साबिया अपनी मां के साथ सब्जी लेकर घर लौट रही थी। इसी दौरान रास्ते में संजय ने उसे रोक लिया और शादी के लिए दबाव बनाया। युवती के इनकार करते ही आरोपी ने 9 एमएम पिस्टल से उस पर फायर कर दिया। गोली कमर में लगते ही साबिया मौके पर गिर पड़ी और चीख-पुकार मच गई। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक वहां से भाग निकला और सीधे रामनगर स्थित अपनी बुआ के घर पहुंचा। वहीं उसने खुद को गोली मार ली और मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जांच में जुटी पुलिस
एसपी चंदौली आदित्य लांग्हे और एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि युवती की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। मामले से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।