वाराणसी
शादी–ठंड का डबल इफेक्ट: वाराणसी से प्रमुख शहरों के हवाई किराए बढ़े
वाराणसी। सहालग का मौसम शुरू होते ही ठंड का असर भी बढ़ने लगा है। इसी बीच यात्रा की भारी मांग के कारण विमानों में सीटें लगभग भर चुकी हैं। दिल्ली, मुंबई, पुणे सहित कई प्रमुख शहरों को जाने वाले विमानों में 90 फीसदी सीटें फुल होने से टिकटों में ब्लैकआउट जैसी स्थिति बन गई है। किराए भी बढ़े हुए हैं और ठंड में इनके कम होने की संभावना फिलहाल नजर नहीं आ रही है।
नवंबर माह को शादियों के सीजन के रूप में जाना जाता है। इसी दौरान ठंड की शुरुआत भी हो जाती है। इस कारण लोग रिश्तेदारी और घर-परिवार में आने-जाने के साथ-साथ विभिन्न समारोहों में शामिल होने के लिए यात्रा करते हैं। इसे देखते हुए वाराणसी से आने-जाने वाले यात्रियों ने अपनी सुविधानुसार समय रहते टिकटें बुक कर ली हैं।
विमानन कंपनियों के अधिकारियों के अनुसार वर्तमान परिस्थितियों में टिकटों को लेकर ब्लैकआउट जैसा हाल है। मुंबई, दिल्ली, पुणे, हैदराबाद आदि शहरों के लिए टिकट महंगे हो चुके हैं। मुंबई का किराया, जो सामान्य दिनों में 3500 से 4000 रुपये के बीच रहता है, इस समय 12,000 रुपये से अधिक पहुंच गया है। दिल्ली का किराया सामान्य दिनों में अधिकतम 3500 रुपये होने के बावजूद अब बढ़ा हुआ है।
क्या होता है ब्लैकआउट
विमानों में ब्लैकआउट की स्थिति तब होती है जब किसी खास अवसर या त्योहार पर टिकटों की बुकिंग अचानक बढ़ जाती है। कंपनियां इसे ब्लैकआउट कहती हैं। इस दौरान किसी भी प्रकार का डिस्काउंट या ऑफ़र उपलब्ध नहीं होता। ऐसी स्थिति में यात्री टिकट बुकिंग के लिए ट्रैवेल एजेंट या विभिन्न वेबसाइटों का सहारा लेते हैं।
ठंड और सहालग के मौके पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए फिलहाल स्थिति में राहत की उम्मीद कम दिखाई दे रही है।
