अपराध
शादी के सात दिन बाद पति की हत्या, प्रेमी सहित पत्नी गिरफ्तार
बस्ती। परशुरामपुर थाना क्षेत्र में बीती रात हुआ सनसनीखेज हत्याकांड पूरे जिले में दहशत और हैरानी का कारण बना हुआ है। विवाह के केवल एक सप्ताह बाद पत्नी रुकसाना ने अपने प्रेमी रिंकू के साथ मिलकर पति अनीश की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद परिवार और आसपास के क्षेत्र में अविश्वास और सदमे का माहौल है।
पहले से चल रहे प्रेम संबंध ने लिया घातक रूप
पुलिस जांच में सामने आया कि रुकसाना की शादी से पहले ही रिंकू से प्रेम संबंध थे। विवाह के बाद भी यह संबंध जारी रहा और दोनों ने मिलकर अनीश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसी साजिश के तहत घटना वाली रात प्रेमी ने घर के पास अनीश को रास्ता पूछने के बहाने रोक लिया और मौका मिलते ही रिंकू ने नजदीक से अनीश पर गोलियां दाग दीं। अनीश गोली लगते ही जमीन पर गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

बेदीपुर गांव में मातम का माहौल
जैसे ही हत्या की खबर गांव बेदीपुर पहुँची, पूरे क्षेत्र में शोक और सन्नाटा फैल गया। ग्रामीणों ने कहा कि शादी के कुछ दिनों बाद ही पत्नी द्वारा प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर देना अविश्वसनीय और दिल दहला देने वाली घटना है। गांव में मातम का माहौल है और लोग इसे विश्वासघात की चरम स्थिति बता रहे हैं।
एसपी अभिनंदन ने रात में मौके पर पहुंचकर दिए निर्देश
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन देर रात ही घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने पुलिस टीम को तत्काल खुलासा करने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कठोर निर्देश दिए।

एसओ भानु सिंह की त्वरित कार्रवाई—दो घंटे में दोनों आरोपी गिरफ्तार
परशुरामपुर थाना प्रभारी भानु सिंह ने घटना के तुरंत बाद घेराबंदी कर कार्रवाई शुरू की। केवल दो घंटे के भीतर पत्नी रुकसाना और प्रेमी रिंकू दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त असलहा भी बरामद कर लिया है। एसओ भानु सिंह की सक्रियता और तेज कार्रवाई की जिलेभर में सराहना हो रही है।
साजिश में और लोगों के शामिल होने की आशंका, जांच जारी
पुलिस सूत्रों के अनुसार रिंकू के कुछ अन्य करीबी भी इस योजना में शामिल हो सकते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियाँ संभव हैं।
प्यार, धोखे और साजिश से भरी वारदात ने जिले में बढ़ाई चर्चा
यह खौफनाक घटना प्रेम संबंधों, विश्वासघात और योजनाबद्ध साजिश की एक खून से सनी कहानी बनकर सामने आई है। अनीश के परिवार में कोहराम मचा है और पूरे जिले में इस हत्याकांड की चर्चा हो रही है।
