मनोरंजन
शादी के बाद बढ़े वजन और मां बनने के दबाव पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई। शादी के बाद महिलाओं पर मां बनने का दबाव अक्सर रिश्तेदारों से ही नहीं, बल्कि उनके प्रशंसकों से भी देखने को मिलता है। बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इस मामले में अपनी बात बड़ी स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ रखी है। सोनाक्षी ने उन सवालों को करारा जवाब दिया जो उन्हें शादी के बाद बार-बार पूछे जाते हैं, जैसे “खुशखबरी कब दे रही हो?”
सोनाक्षी कहती हैं कि शादी के पहले साल में वजन बढ़ना सामान्य बात है और इस तरह के निजी सवाल करना किसी के जीवन में घुसपैठ करने जैसा है। उन्होंने साफ किया कि गर्भवती होने जैसी चीज़ छुपाई नहीं जा सकती, जब समय आएगा तो सबको पता चल जाएगा।
बाडी शेमिंग पर बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा कि अब उन्हें दूसरों की बातें सुनकर फर्क नहीं पड़ता। वह अपना वजन अपनी मर्जी से बढ़ाती या घटाती हैं। उन्होंने बताया कि फैशन कॉलेज में पढ़ते वक्त वजन के कारण उन्हें फैशन शो में मॉडल बनने से रोका गया था, जो उनके लिए कष्टदायक था, लेकिन फिर उन्होंने खुद पर मेहनत करके अपनी अलग पहचान बनाई।
सोनाक्षी सिन्हा का यह आत्मविश्वास और स्पष्ट वक्तव्य महिलाओं के लिए प्रेरणा है कि वे अपने जीवन और शरीर को लेकर बाहरी दबावों से खुद को दूर रखें और अपने फैसले खुद करें।