गाजीपुर
शादी का झांसा देकर शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार

गाजीपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पीड़िता की मां इंदू देवी पत्नी स्वर्गीय शंभू हरिजन निवासी चकफैज छतरी, थाना कोतवाली गाजीपुर ने तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 636/2025 दर्ज किया गया था।
एफआईआर में आरोपी अमजद अंसारी पुत्र सोफियान अंसारी निवासी मुहल्ला नुरुद्दीनपुरा थाना कोतवाली, गाजीपुर पर आरोप लगाया गया था कि उसने पीड़िता को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में बीएनएस की धारा 65(1), 352, 351(3) समेत एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)द ध, 3(2)V और पॉक्सो एक्ट की धारा 5L/6 लागू की गई थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत उपनिरीक्षक शिवमणि त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर रविवार 24 अगस्त 2025 को आरोपी अमजद अंसारी (उम्र लगभग 19 वर्ष) को सुखदेवपुर तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।