वायरल
शादी का झांसा देकर रिश्ते की मौसी को ले भागा

युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक शादी का झांसा देकर अपनी रिश्ते की मौसी को घर से भगा ले गया। युवती के पिता की तहरीर पर युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
युवती के पिता ने बताया कि भभुआ का रहने वाला उसका रिश्तेदार पिछले दिनों घर आया था। घर आने के बाद उसका व्यवहार काफी सामान्य था। इसलिए हमें उसके हरकत पर तनिक भी संदेह नहीं हुआ। लेकिन एक जुलाई को मौका पाते ही वह घर से मेरी बेटी को भगा ले गया। काफी खोजबीन के बाद सूचना मिली कि युवक का पिता बेटी को एक रिश्तेदार के घर मधुपुर ले आया है। जानकारी होने पर जब वहां से बेटी को घर ले आए तो उसने सारी सच्चाई बताई।
युवती ने बताया कि आरोपी युवक के साथ उसके माता-पिता ने उसे प्रताड़ित किया था। मंगलवार को पन्नूगंज थाना में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी युवक, पिता और माता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है। युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है