अपराध
शादी का झांसा देकर बैंक अफसर से दुष्कर्म, एक अन्य युवती को लेकर फरार हुआ आरोपी
वाराणसी। चंदौली जिले के सकलडीहा थाने के कादिराबाद गांव निवासी विनय कुमार सिंह पर लंका थाना क्षेत्र में रहने वाली एक बैंक असिस्टेंट मैनेजर से शादी का झांसा देकर तीन साल तक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। आरोपी विनय फिलहाल आदमपुर थाना क्षेत्र की एक अन्य युवती को लेकर फरार है। यह युवती अपने घर से सारे गहने और नकदी लेकर गायब हुई है। दोनों घटनाओं के संबंध में लंका और आदमपुर थाने में केस दर्ज किए गए हैं।
शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
लंका थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, पीड़िता बलिया जिले की निवासी हैं और वाराणसी में बैंक की असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उनकी मुलाकात विनय से 2021 में हुई थी। विनय खुद को कांट्रेक्टर बताता था और बालाजी नगर कॉलोनी में किराये पर रहता था। दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी और विनय ने शादी का झांसा देकर उनके साथ संबंध बनाए। आरोप है कि तीन साल के दौरान उसने उनसे 6-7 लाख रुपये भी लिए।
आदमपुर से युवती गायब, अपहरण का मुकदमा दर्ज
इसी बीच, आदमपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक अन्य युवती 31 अक्टूबर की शाम घर से गहने और नकदी लेकर लापता हो गई। युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी का अपहरण विनय कुमार सिंह ने किया है।
पुलिस ने गठित की टीम
लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि बैंक अफसर की शिकायत पर दुष्कर्म और अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। वहीं, आदमपुर थाने में दर्ज अपहरण के मामले की जांच भी जारी है।