चन्दौली
शादी का झांसा देकर नाबालिग से शोषण, आत्महत्या के बाद आरोपी गिरफ्तार
चहनियां (चंदौली)। बलुआ थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली बीए प्रथम वर्ष की नाबालिग छात्रा से शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी नीतीश यादव को पुलिस ने शनिवार को सराय स्थित टेढ़की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर गंगा में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
जानकारी के अनुसार, 2 मई की सुबह छात्रा अपनी चचेरी बहन के साथ साइकिल से प्रैक्टिकल परीक्षा देने निकली थी। लेकिन परीक्षा छोड़ दोनों सैदपुर पुल पहुँच गईं। वहीं, दोनों ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। एक लड़की को मल्लाहों की तत्परता से बचा लिया गया, जबकि दूसरी डूब गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बलुआ और सैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बेहोश छात्रा को अस्पताल पहुंचाया। पीड़िता के पिता ने बलुआ थाने में नीतीश यादव के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में उसने शादी का झांसा देकर संबंध बनाने की बात स्वीकार की है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी पहले से ही लड़की को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था। पीड़िता के परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य थी और यह मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
पुलिस की तत्परता से पीड़ित परिवार को मिली राहत, लेकिन यह घटना क्षेत्र में नाबालिगों की सुरक्षा और सामाजिक निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
