वाराणसी
शातिर चोर पकड़ाया, चोरी का माल बरामद

वाराणसी की सारनाथ पुलिस ने गुरुवार की भोर में संदहा से सिंहपुर अंडरपास जाने वाले मार्ग पर एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान उमेश यादव, निवासी ग्राम सकरारी, थाना धानापुर (चंदौली) के रूप में हुई है। आरोपी मुगलसराय में किराए के मकान में रहकर अपने साथियों संग वारदात को अंजाम देता था।
एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कात्यायन ने बताया कि उमेश चोरी की नियत से स्कूटी पर सारनाथ क्षेत्र में घूम रहा था। पुलिस गश्त के दौरान सुबह 3:45 बजे उसे रोका गया। जांच में उसके पास से चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार मिले, जिसके बाद उसे थाने लाकर पूछताछ की गई। आरोपी ने वाराणसी, चंदौली और जौनपुर में चोरी की कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की।
पुलिस ने आरोपी के पास से 27 हजार रुपये नकद, तीन गले हुए सोने के टुकड़े (26.650 ग्राम), तीन लॉक कटर, एक हथौड़ी, दो पेचकश, एक पिलास, एक घड़ी, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक स्कूटी, एक थार, दो मोबाइल, आधार कार्ड, प्रिंटेड टी-शर्ट, काला मास्क, काली टोपी, एक टॉर्च और एक रिंच बरामद किया।
एडीसीपी ने बताया कि चोरी से अर्जित संपत्ति की कुर्की की जाएगी। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जौनपुर से भी मांगी जा रही है। आरोपी पर सारनाथ में तीन और धानापुर में तीन चोरी के मामले दर्ज हैं।