अपराध
शातिर अन्तर्राज्यीय हेरोईन तस्कर को 46 लाख रुपए की नाजायज हेरोईन के साथ किया गया गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
चन्दौली : थाना कोतवाली चन्दौली पुलिस की संयुक्त टीम रात्रि मे नवही पुलिया के पास मावजूद थे तभी मुखबिर की सूचना मिली कि मोटरसाइकिल पे एक व्यक्ति अपने सिर पर लगाये हुए हेलमेट पर अवैध हिरोइन लेकर नवही पुलिया की तरफ आ रहा है जिसे जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर विश्वास कर क्षेत्राधिकारी सदर को अवगत कराते हुए मौके पर बुलाया गया । तथा मौजूद फोर्स को ब्रीफ करते हुए चेकिंग अभियान शुरु किया गया तो धरौली की तरफ से नवही की ओर एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखायी दी जिसे एक बारगी दबिस देकर गिरफ्तार किया गया नाम पता पूछते हुए तलाशी लिया गया तो सिर पर पहने हुए हेलमेट के अन्दर चिपकाकर पैक किया हुआ प्लास्टिक की थैली मे रखा अवैध 462 ग्राम नजायज हिरोइन बरादम हुई अभियुक्त को गिरफ्तार कर के उचित कारवाही की गयी
पूंछतांछ मे बताया कि साहब मै काफी दिनो से हेरोईन तस्करी मे लिप्त हूं मै सिर पर पहने हुए हेलमेट के अन्दर हेरोईन प्लास्टिक की थैली मे ऱखकर चिपका लेता हूं ताकि किसी को कोई सन्देह न हो और न ही मै पुलिस से पकड़ा जाऊ और फिर मै अपनी मोटरसाइकिल से चन्दौली व आस-पास के इलाको मे फुटकर अवैध हेरोईन बेचकर लाभ कमाता हूं। यह माल मै गाजीपुर मे जमील खां से खरीदता हूं ।