Connect with us

वाराणसी

शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा मोहर्रम का त्यौहार : पुलिस आयुक्त

Published

on

नहीं होगी कोई नई परंपरा की शुरुआत:डीएम

वाराणसी। गंगा दशहरा और बकरीद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक बुधवार को यातायात पुलिस सभागार में पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। दोनों अधिकारियों ने इसमें एक-एक कर सभी शान्ति समिति के सदस्यों से बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनी और पूरी ज़िम्मेदारी के साथ समाधान कराने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। साथ ही समिति के सदस्यों को सुरक्षा व अन्य व्यवस्था के दृष्टिगत जरूरी सतर्कता बरतने के लिए कहा।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि गरिमा के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से ही सभी त्यौहार मनाया जाए।  जनपद के सभी थानो में स्थानीय शांति समिति की बैठके हो चुकी हैं। उन्होंने सभी शांति समिति के सदस्यों से कहा कि कोई भी फर्जी या भ्रामक खबर की सूचना मिलने पर उसकी तत्काल सूचना जिला प्रशासन या अपने पास के थाने में अवश्य दें, जिसका संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके, जिससे जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बना रहे।

उन्होंने थानों में होने वाली शांति समिति की बैठकों में पिछले वर्षों के चिन्हित स्थानों के बारे में सावधानी बरतने का निर्देश दिया। कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। आप लोगों से अपील है कि सभी प्रशासन का सहयोग करें। सोशल मीडिया पर पुलिस सेल द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी।अपर पुलिस आयुक्त ने भी सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी।

Advertisement

जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान सभी त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुए हैं। सभी जनपदवासी आगामी गंगा दशहरा और बकरीद के त्यौहार को भी परम्परागत, पूरे हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएंगे। जनपद में कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी। कहा कि कोई ऐसा कार्य न किया जाए, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुँचे।

उन्होंने विद्युत विभाग को यह सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया कि विभिन्न स्थानों पर जर्जर खम्भे व केबल एवं लटके तथा नंगे तार ना हो। समिति के सदस्यों द्वारा दालमंडी क्षेत्र, लोहता व रवींद्रपुरी जैसे कई जगहों पर सड़क, सीवर और नाली चोक आदि की समस्या समिति के द्वारा अवगत कराने पर संबंधित विभाग को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रमुख स्थानों पर पेयजल आपूर्ति के लिए टैंकर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। घाटों सहित अन्य प्रमुख सभी जगहों पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी ने शांति समिति की बैठक में आए सदस्यों से समस्याओं के समाधान संबंधी सुझाव भी माँगे, जिसे सहजतापूर्वक निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन विभागों से संबंधित समस्याएँ आई है उसका समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर पुलिस आयुक्त शिवहरी मीणा समेत प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page