गाजीपुर
शहीद जयप्रकाश को दी गई श्रद्धांजलि, पिता ने फहराया तिरंगा

भांवरकोल (गाजीपुर)। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र के भेलपुर ऊर्फ पंडितपुरा ग्राम पंचायत मच्छटी की धरती में पैदा हुए 1999 ई० के कारगिल शहीद जयप्रकाश यादव की 26वीं पुण्यतिथि आज सादगी के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहीद के पिता विजय शंकर यादव ने स्थानीय सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में भेलपुर ऊर्फ पंडितपुरा के खेल मैदान में स्थापित उनकी मूर्ति के समक्ष तिरंगा फहराया और मूर्ति पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने भी शहीद की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्मरणीय है कि कारगिल युद्ध भारत की जीत के साथ समाप्त हुआ था। उनकी बटालियन कारगिल के बटालिक सेक्टर से अपने सेंटर कार्यालय हर्षोल्लास के साथ लौट रही थी कि रास्ते में उनके वाहन पर बम से हमला हुआ, जिससे पूरा वाहन ध्वस्त हो गया। उसमें बैठे कुछ सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ सैनिक मौके पर ही शहीद हो गए थे, जिनमें जयप्रकाश यादव भी शामिल थे।
उनकी शहादत पर सरकार की ओर से उनकी माता मालती देवी के नाम पर एक पेट्रोल पंप और गांव में खेल मैदान का आवंटन किया गया था। पेट्रोल पंप लंका, गाजीपुर में आज भी संचालित है, जबकि खेल मैदान के एक किनारे उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है, जिस पर हर साल पुण्यतिथि पर समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी जाती है।
हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर शहीद के माता-पिता एक साथ तिरंगा फहराते थे, लेकिन इस बार पिछले माह ही उनकी माता मालती देवी का निधन हो जाने के कारण तिरंगा केवल उनके पिता विजय शंकर यादव ने फहराया। माता जी के निधन के कारण ही इस बार पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई। ध्वजारोहण के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे बेटे ने भारत माता की रक्षा में अपने प्राण उत्सर्ग किए, लेकिन यह कहते समय बेटे को खोने का दर्द और धर्मपत्नी से बिछड़ने का आत्मिक दर्द साफ झलक रहा था।
इस मौके पर अवधेश यादव, ओमप्रकाश यादव, विजय शंकर मिश्रा, सुरेश मिश्रा, श्यामलाल, उपेंद्र सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।