वाराणसी
शहीदों के सम्मान की मांग को लेकर चोलापुर में किसान संगठन का आंदोलन
वाराणसी। पूर्वांचल किसान संगठन ने चोलापुर थाना क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक पर देश की आज़ादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को उचित सम्मान दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू किया है। संगठन 51 फीट ऊंचा तिरंगा स्थापित करने और हर वर्ष राजकीय सम्मान (गार्ड ऑफ ऑनर) के साथ कार्यक्रम आयोजित करने की मांग कर रहा है। इसी क्रम में एक व्यापक हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।
किसान नेता अजीत सिंह डोभी के नेतृत्व में यह अभियान शहीद स्मारक को केंद्र बनाकर संचालित किया जा रहा है। संगठन का कहना है कि स्मारक पर स्थायी रूप से 51 फीट ऊंचा तिरंगा लगाया जाए और शहीदों की स्मृति में हर वर्ष सम्मान समारोह आयोजित किया जाए।
संगठन ने बताया कि यह आंदोलन 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन से जुड़ा है, जब चोलापुर के पांच स्थानीय युवाओं ने मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहादत दी थी। आरोप है कि दशकों बीत जाने के बावजूद इन शहीदों को अपेक्षित सम्मान नहीं मिल सका है।
संगठन का कहना है कि वर्तमान में शहीद स्मारक उपेक्षा का शिकार है और राजकीय पर्वों पर भी तिरंगा नहीं फहराया जाता। पदाधिकारियों द्वारा सांसदों और विधायकों से कई बार सौंदर्यीकरण की मांग की गई, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। हस्ताक्षर अभियान 5 जनवरी तक चलेगा, जिसमें 4000 से 5000 लोगों के हस्ताक्षर जुटाकर प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजा जाएगा।
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि 26 जनवरी तक मांगों पर ठोस कदम नहीं उठाया गया तो चोलापुर में व्यापक धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। इस अभियान में संगठन महामंत्री रोहित सिंह, संरक्षक अरविंद पांडे, कार्यालय प्रभारी जयकेश भास्कर, ब्लॉक अध्यक्ष विवेक यादव सहित कई पदाधिकारी और ग्रामीण सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
