Connect with us

मिर्ज़ापुर

शहादत दिवस पर ABVP ने भगत सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, दी श्रद्धांजलि

Published

on

मिर्जापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) मिर्जापुर नगर के कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर शाहिद उद्यान पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में युवाओं ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर उनके बलिदान को नमन किया।

शहीद भगत सिंह की अमर सोच और क्रांतिकारी विचारधारा आज भी युवाओं को प्रेरित करती है। उन्होंने कहा था—”मैं जीवन में महत्वाकांक्षा, आशा और आकर्षण से भरा हुआ हूं, लेकिन मैं जरूरत के समय सब कुछ त्याग सकता हूं।” उनका ये जज्बा देश के प्रति समर्पण की भावना को दर्शाता है।

कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है” जैसे क्रांतिकारी नारों के साथ देश के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। शहीद भगत सिंह का यह कथन—”राख का हर एक कण, मेरी गर्मी से गतिमान है। मैं एक ऐसा पागल हूं, जो जेल में भी आजाद है”—युवाओं में जोश और देशप्रेम की भावना को प्रज्वलित करता है।

Advertisement

ABVP मिर्जापुर ने इस अवसर पर समाज में देशभक्ति की अलख जगाने और शहीदों के बलिदान को याद रखने का संकल्प लिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa